लखीमपुर-खीरी: काली पट्टी बांधकर संविदा कर्मचारियों ने जताया विरोध
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। टीबी कंट्रोल वेलफेयर एसोसिएशन की जिला इकाई ने प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर अपनी छह सूत्री मांदों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिला क्षय नियंत्रण केंद्र पर शनिवार को संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया और अपना विरोध जताया।
टीबी कंट्रोल वेलफेयर एसोसिएशन के संजय राय ने बताया कि टीबी शनिवार से जिले के सभी एनटीईपी के संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। अगर शासन ने मांगे न मानी तो पहली सितंबर से टीबी से संबंधित सभी कार्यों का पोर्टल पर अंकन बंद कर दिया जाएगा, लेकिन जनहित में मरीज का कार्य किया जाएगा।
प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर जिला कमेटी ने विरोध प्रदर्शन व अपनी मांगों के बारे में शासन, प्रशासन के साथ विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन देकर पहले ही अवगत करा दिया था। जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र पर प्रदर्शन के दौरान संजय कुमार राय, डॉ. पंकज परमी, आशीष मौर्य, अनुदीप वर्मा, विजय वीर, नितीश श्रीवास्तव, करुणा वर्मा, जितिन मिश्रा आदि मौजूद रहे। संयुक्त कर्मचारी परिषद ने भी मांगों को समर्थन दिया है।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: तमिलनाडु ट्रेन हादसे में लखीमपुर की महिला की मौत, तीन घायल
