बरेली: मीरगंज में चोरों के हौसले बुलंद, दो घरों में बोला धावा, जेवरात और नकदी लेकर फरार
बरेली, अमृत विचार। मीरगंज थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। रविवार तड़के करीब चार बजे नगरिया सादात गांव में तीन चोरों ने धावा बोलकर दो घरों को अपना निशाना बना लिया। इस दौरान चोर मूलचंद के घर में घुस गए और कमरों में रखे दो संदूक अपने साथ ले गए, जो सुबह गांव से आधा किलोमीटर दूर जंगल में खाली पड़े मिले। मूलचंद ने बताया संदूक में सोने का टीका, नथ, अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल, चांदी के बिछुआ, जेवरी, रजिस्ट्री के कागजात और बैंक पासबुक रखी थी, जिन्हें चोर अपने साथ ले गए।
वहीं चोरों ने गांव के ही हेतराम के घर को भी अपना निशाना बनाया और घर में घुसकर बैग चोरी कर लिए। हेतराम की पत्नी हरप्यारी ने बताया बैग में 70 हजार रुपए, सोने के कुंडल और कपड़े रखे थे। जब एक चोर पकड़ने की कोशिश की तो वह उनको धक्का देकर भाग गया। वहीं गांव में चोरी की घटनाओं की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: एयरफोर्स के जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद
