पीलीभीत: आपत्तिजनक फोटो वायरल कर तुड़वा दी युवती की शादी, अब फंसे..जानिए पूरा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। एक शोहदे ने युवती के अश्लील फोटो वायरल कर उसकी शादी तुड़वा दी। परिजन जब आरोपी के घर गए तो अभद्रता कर भगा दिया। पुलिस ने भी पूर्व में शिकायत मिलने पर एक आरोपी का शांतिभंग की आशंका में चालान कर इतिश्री कर ली। जबकि दो को थाने से ही छोड़ दिया। एसपी के आदेश पर अब मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
सुनगढ़ी थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट में क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बहन को कुछ समय पूर्व एक युवक बहला फुसलाकर ले गया था। उस वक्त उसने डरा धमकाकर बहन के आपत्तिजनक फोटो खींच लिए थे। बहन के घर आने के बाद उससे बहन ने बातचीत नहीं की। इस पर वह फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। इस बीच बहन का दूसरी जगह रिश्ता तय हो गया। वहां पर शादी तय होने का पता लगते ही बीस अगस्त को आरोपी ने लड़का पक्ष को बहन के जबरन खींचे गए आपत्तिजनक फोटो भेज दिए। इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी वायरल कर दिए। जिससे एक तरफ परिवार की बदनामी हुई दूसरी तरफ बहन की शादी का तय रिश्ता टूट गया।
परिवार वाले आरोपी की हरकत के बारे में उसके परिजन को बताने गए तो उन्होंने भी साथ दिया और पीड़ित पक्ष से गाली गलौज कर अभद्रता की गई। इसकी शिकायत सुनगढ़ी थाने में की गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। इसके बाद एक आरोपी का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया जबकि दो को छोड़ दिया। उधर, बहन घटना के बाद से अवसाद में है। पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट होकर एसपी से शिकायत की गई।जिसके बाद अब कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी, उसके पिता और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: प्रेमजाल में फंसाकर पत्नी को ले गया ननदोई, पति ने की पूरी मदद...जानिए पूरा मामला
