अयोध्या: आस्तीक आश्रम सम्पर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील, चोटिल हो रहे लोग
श्रद्धालुओं व स्कूली बच्चों को पानी से पड़ रहा गुजरना
मिल्कीपुर, अयोध्या, अमृत विचार। इनायत नगर-बीकापुर संपर्क मार्ग पर स्थित आस्तीक आश्रम को जाने वाले मार्ग भागीपुर गांव में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है। सड़क गड्ढों में तब्दील होने से थोड़ी सी बारिश होती ही नदी में तब्दील हो गया है। सड़क पर अधिक जल भराव होने से पौराणिक आस्तीक आश्रम पर सावन माह में लगे मेले को जाने वाले श्रद्धालुओं व मेलार्थियों तथा स्कूली बच्चों को पानी से गुजरना पड़ता है।
बता दें कि प्राचीन आस्तीक आश्रम पर लगभग 15 दिनों तक श्रद्धालुओं तथा मेलार्थियों का जमावड़ा लगा रहेगा। आश्रम पर जाने वाले राहगीरों, श्रद्धालुओं, मेलार्थियों तथा स्कूली बच्चों को सड़क पर हुए 2 से 3 फुट गहरे गड्ढों में हुए जल भराव से गुजरना पड़ता है। सड़क पर जल भराव होने से बाइक, साइकिल, ऑटो तथा चार पहिया वाहन गुजरना तो दूर रहा पैदल निकलना दूभर हो गया है।
भागीपुर गांव में स्थित मार्ग पर जल भराव अधिक होने से ग्रामीणों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि संपर्क मार्ग को गड्ढा मुक्त कराए जाने हेतु पीडब्ल्यूडी के अधिकारी तथा जिला प्रशासन को कई बार शिकायती पत्र भी दिया जा चुका है। लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। प्रधान प्रतिनिधि भागीपुर अजीत जायसवाल एवं अन्य ग्रामीणों ने मार्ग को गड्ढा मुक्त करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:-यूपी बोर्ड ने बढ़ाई 9वीं और 11वीं में पंजीकरण कराने की तारीख, जानें अब क्या है अंतिम तिथि