बरेली: रक्षाबंधन पर बहनों को करना है खुश?, करें ये काम...हमेशा रखेंगी आपको याद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रक्षाबंधन की तैयारियों को लेकर बहनों व भाईयों की ओर से किए जा रहे तमाम अलग-अलग प्रयास

बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन का त्योहार आते ही जहां बहनें भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए सुंदर-सुंदर राखियां खरीदने में जुट जाती है तो भाई भी उन्हें उनके लिए उपहार की खरीदारी में। यह चलन बरसों से चला आ रहा है लेकिन बदलते दौर के साथ उपहारों का स्वरूप भी बदला है, इसमें स्मार्ट वॉच, मोबाइल, टेबलेट और लेपटॉप ने भी जगह बना ली है। युवाओं का कहना है कि वह अपनी बहनों को ऐसे उपहार देना चाहते है जो उनके भविष्य में काम आएं।

हर बार बहन को कपड़े गिफ्ट करता था। इस बार स्मार्ट वॉच दूंगा ताकि स्वास्थ्य का भी नोटिफिकेशन मिलता रहे और वह अपनी सेहत के प्रति सचेत रहे--- राजेश कुमार।

रक्षाबंधन पर बहन को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए एफडी कराकर देने के बारे में सोचा है ताकि भविष्य में यह पैसा उसकी पढ़ाई में काम आ सके--- मनोज कश्यप।

बहन को स्मार्टफोन उपहार में दूंगा क्योंकि कुछ समय पहले उसका मोबाइल खराब हो गया है। जिस चीज की उसे सबसे ज्यादा जरूरत है वही देने के बारे में सोचा है--- शरद

बहन के लिए लैपटॉप खरीदा है ताकि उसे रक्षाबंधन पर उपहार स्वरूप दे सकूं क्योंकि उसे कॉलेज के काम के लिए लैपटॉप की जरूरत आए दिन पढ़ती है--- अंकित।

रक्षाबंधन पर हर बार कुछ नया करने का प्रयास रहता है। इस बार भाई के लिए लाल धागे से खुद राखी बनाई है। उम्मीद है कि भैया को पसंद आएगी--- वैष्णवी।

सभी त्योहारों में रक्षाबंधन सबसे ज्यादा पसंद है। मम्मी के साथ मिलकर मिठाइयां और पकवान बनाएंगे। भाई के लिए रक्षाबंधन की खरीदारी पहले ही कर ली है--- मनिषा।

यह भी पढ़ें- बरेली: घनी आबादी के बीच बना दी शूटिंग रेंज अब सात करोड़ का बजट दांव पर, जानिए मामला

संबंधित समाचार