बरेली: शादी के 10 साल बाद भी नहीं हुए बच्चे...सास ने कराया गैंगरेप, बोली- अब बन जाएगी मां

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। एक महिला का उसकी सास ने अपने छोटे बेटे और उसके साथी से मिलकर रेप करा दिया और ताने मारे की अब वह मां बन जाएगी। महिला ने इस मामले में एसएसपी से शिकायत की है।

मामला बरेली के शेरगढ़ का है यहां के किसनपुर गांव मे रहने वाली एक युवती का निकाह दस साल पहले गांव में रहने वाले युवक से हुआ था। निकाह के दस साल गुजर जाने के बाद भी उसके कोई बच्चा नहीं हुआ। उसकी सास ने ताने मारना शुरू कर दिया कि वह कभी मां नहीं बन सकती। आरोप है उसके ससुर उसे गलत नीयत से देखते थे। बच्चे न होने पर ससुराल वालों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया।

पीड़िता ने बताया कि मुझे कोई बच्चा इसलिए नहीं हुआ कि मेरे पति में कमी है। डॉक्टर का इलाज भी कराया, लेकिन उसके बाद भी कुछ नहीं मिला। लेकिन पति अपने में कमी मानने को तैयार नहीं है। जब भी मैं अपने पति से कुछ बोलने की हिम्मत करती हूं तो ससुराल में सब लोग मुझे ताने मारते हुए कमियां निकालने लग जाते हैं। 

पीड़िता ने आप बीती सुनाते हुए कहा कि इसी साल जनवरी का पहला सप्ताह था। सर्दियों का मौसम था, धोखे से मेरी सास ने मुझे चाय में नशीला पदार्थ खिला दिया। उसके बाद बेहोश होने पर मेरे साथ देवर और एक अन्य युवक से सामूहिक रेप कराया। इससें सास और ससुर दोनों की शह थी। पीड़िता आगे बताती है कि जब मुझे होश आया तो मेरा शरीर कांप रहा था, उसके बाद मैनें कहा कि मेरे साथ गलत किया गया है। इस पर फिर से कहा कि जुबान मत खोल इस घर में और उसी रात दोबारा से देवर से जबरन रेप कराया। 

पीड़िता ने बताया कि रात होने पर मेरे कमरे में देवर को जबरन भेज दिया गया और देवर ने रेप किया। बाहर से सास ने दरवाजे की कुंडी लगा दी। 

पीड़िता आगे कहती है कि मैं रोई, गिड़गिड़ाती रही कि मैं यह सब नहीं सहन कर सकती, लेकिन फिर भी देवर ने मेरी अस्मत लूटी। मैं लगातार विरोध करती रही, लेकिन उसके बाद भी वह नहीं माना। जिसमें देवर कहता रहा कि तू कहती थी न कि पति में कमी है, अब वह कमी भी दूर हो जाएगी। पीड़िता ने आगे बताया कि सास ने ताने मारकर कहा कि ज्यादा चिल्ला मत अब तू मां बन जाएगी। उसने इस बारे में अपने पति को भी बताया लेकिन पति ने ने उसकी एक बात नहीं मानी। मजबूरन महिला ने अपने मायके वालों को जाकर सारी बात बताई। अब मायके वालों के साथ महिला ने एसएसपी से शिकायत की है। 

ये भी पढे़ं- बरेली: युवती से वीडियो कॉल कर अश्लीलता करने वाला सिपाही निलंबित

 

 

संबंधित समाचार