Rakshabandhan 2023 : राखी बांधने के मुहूर्त पर संशय समाप्त, इस शुभ घड़ी में बहनें मनाएं त्यौहार
लखनऊ, अमृत विचार। रक्षाबंधन त्यौहार में राखी बांधने के शुभ मुहूर्त को लेकर लोग अलग-अलग समय बता रहे हैं। लेकिन अमृत विचार आपको वो शुभ घड़ी बताने जा रहा है, जिसमें बहनें भाइयों को राखी बाँध सकती हैं।
.jpg)
ज्योतिषी पंडित राजेश मिश्रा ने अमृत विचार से बातचीत में बताया कि आगामी 30 अगस्त को दिन में 11 बजे तक पूर्णिमा का प्रभाव है, जबकि इसी समय से रात्रि 9 बजे तक भद्रा रहेगी। ऐसे में इस बीच बहनों का भाई को राखी बाँधने के लिए शुभ मुहूर्त नहीं है। जबकि 31 अगस्त को सुबह 7:46 बजे तक पूर्णिमा तिथि मान्य है। ज्योतिषी कहते हैं कि हमारे शास्त्रों में उदया तिथि को महत्व दिया गया है। इसलिए 31 अगस्त को सुबह 7:46 बजे तक रक्षाबंधन मनाने की शुभ घड़ी है। पंडित राजेश मिश्रा के अनुसार शास्त्रों के अनुसार हम मानते हैं कि जो तिथि दिन के समय में होती है वही रात तक प्रभावी रहती है। इसलिए रक्षाबंधन का त्यौहार 31 अगस्त को पूरे दिन मनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि भद्रा तीन प्रकार की होती है, आकाश, पाताल और पृथ्वी। ऐसा माना जाता है कि भद्रा काल में कोई भी शुभ पूजन कार्य जिसमें कोई बंधन बाँधा जा रहा हो करना शुभ नहीं होता है। इसलिए भद्रा काल में शुभ या मांगलिक कार्यों से बचना चाहिए।
ये भी पढ़ें -रक्षाबंधन पर ‘वोकल फॉर लोकल’ का असर, बाजार से चीनी राखियां गायब, भारतीय राखियों की भारी मांग
