प्रयागराज : अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग
प्रयागराज, अमृत विचार। महिला अधिवक्ताओं व अन्य अधिवक्ताओं के साथ बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किए जाने पर बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक व अन्य दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग करते हुए उनका स्थानांतरण करने का आदेश पारित करने की प्रार्थना की है।
मालूम हो कि दिनांक 29 अगस्त 2023 को पुलिस ने महिला अधिवक्ताओं तथा अन्य अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया, जिससे कई अधिवक्ता घायल हो गए। दरअसल अधिवक्तागण रोज की तरह शांतिपूर्वक धरने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी समय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया। उक्त घटना से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। अतः बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने की मांग की है। यह जानकारी काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने दी है।
ये भी पढ़ें -धरना असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक और मूर्खतापूर्ण : जगद्गुरु रामभद्राचार्य
