बहराइच : वीजा बनवाने के नाम पर 2.40 लाख ठगे, वापस मांगी रकम तो पाकिस्तान मेड पिस्टल की फोटो भेज दी धमकी
बहराइच, अमृत विचार। जिले के भगवानपुर करिंगा गांव निवासी लोगों को विदेश भेजने के नाम पर कैसरगंज के दो युवकों ने 2.40 लाख रुपए की ठगी की। रुपए मांगने पर सभी ने पाकिस्तान में बने पिस्टल की फोटो भेज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रुपईडीहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर करिंगा ग्राम पंचायत के मजरा फिरोजपुर निवासी गोबरे पुत्र बच्चू लाल, राजू पुत्र वाजिद अली और मुबारक पुत्र अली हसन बेरोजगार गरीब हैं। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुरवा गांव निवासी समीर पुत्र रब्बिल और सफरुद्दीन पुत्र रब्बे कुवैत में नौकरी करते हैं। थाने में तहरीर देकर सभी का कहना है कि वह सभी भी विदेश जाने के लिए वीजा बनवाने के लिए समीर और सफरुद्दीन से संपर्क किया। दोनों यूके में वीजा बनवाने के नाम पर 2.40 लख रुपए की मांग की। सभी ने दोनों के खाते और मोबाइल पर रुपए भेज दिए लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी वीजा नहीं बनवाया गया। जिस पर सभी ने रूपये वापस करने की मांग की तो दबंगों ने पाकिस्तान में बने पिस्टल की फोटो भेजी और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने सोमवार शाम को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि संयुक्त तहरीर पर दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें -बहराइच : रोडवेज बस में अज्ञात लोगों ने की तोड़फोड़, केस दर्ज
