कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने मायावती पर दिया विवादित बयान, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ठहराया गलत  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के इंडिया गठबंधन को लेकर लिखे गए ट्वीट के बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने उनपर विवादित बयान दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने मीडिया में कहा कि मायावती दलित की नहीं दौलत की बेटी हैं। उन्होंने कहा कि मायावती जहाँ फायदा देखती हैं उसी तरफ का रुख अख्तियार कर लेती हैं। सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि मायावती दलितों के बारे में अच्छी सोंच नहीं रखती हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने उन्हें शामिल होने के लिए कोई प्रार्थनापत्र नहीं दिया है,ऐसे में वो अपनी मर्जी से आरक्षण विरोधियों के साथ जाने के लिए स्वतंत्र हैं। 

सुरेंद्र राजपूत के इस बयान को आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गलत ठहराया है। उन्होंने ट्वीट लिखकर कहा कि रक्षाबंधन के दिन बहन मायावती का इस तरह से अपमान करना गलत है। आचार्य ने लिखा कि ये पूरे दलित समाज का अपमान है। 

ये भी पढ़ें -मायावती ने गठबंधन में शामिल होने की चर्चा पर लगाया फुल स्टॉप, बसपा के अकेले चुनाव लड़ने का किया एलान

संबंधित समाचार