हमीरपुर: पत्नी के मायके जाने से दुखी पति ने ग्राइंडर मशीन से रेता गला, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हमीरपुर, अमृत विचार। जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी विवाद में पति को छोड़कर मायके रॉबर्ट्सगंज चली गई। तब पत्नी ने भी नहीं सोचा होगा कि इस बात से नाराज पति उसके पीछे ऐसा खौफनाक कदम उठा लेगा। पत्नी के मायके जाने से दुखी पति ने रक्षाबंधन की रात लोहा काटने वाली ग्राइंडर मशीन से अपना ही गला रेत जान दे दी। 

पड़ोसियों  ने खून से लथपथ लाश पड़ी देख थाना मुस्करा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा है। थाना मुस्करा के तगारी गांव निवासी मैकेनिक कमलेश गुप्ता (42) पुत्र रामकिशन कबरई में पंचर की दुकान चलाकर अपना परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी पत्नी संतोषी करीब एक माह पूर्व बिना बताए अपने चार बच्चों को लेकर अपने मायके रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र चली गई थी।

इस दौरान कमलेश ने कई बार पत्नी को घर लाने की कोशिशें की, लेकिन वह घर आने को तैयार नहीं हुई। कमलेश के भाई राकेश के मुताबिक, पत्नी के मायके जाने के बाद से भाई तनाव में रहने लगा था। बीते बुधवार की रात करीब 9.30 बजे कमलेश ने खुद को घर में बंद कर लिया। 

इसके बाद उसने लोहा काटने वाली ग्राइंडर मशीन से अपना गला रेत लिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बता दें कि कमलेश परिवार से अलग मकान में रहता था। ऐसे में किसी को भी घटना की जानकारी नहीं हुई। सुबह जब दरवाजे के बाहर खून बिखरा देखा तब गेट तोड़ा गया और मामले का खुलासा हो सका। 

इस मामले में थाना प्रभारी ब्रजमोहन ने बताया, “प्रथम दृष्टा ग्राइंडर मशीन से गला काटकर आत्महत्या का मामला समझ में आ रहा है। बताया मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया कमलेश शराब पीने का लती बताया जा रहा है। इसके अलावा पत्नी के मायके जाने से दुखी रहता था। जिसके कारण घटना को अंजाम दे दिया। मृतक अपने पीछे दो पुत्र और दो लड़कियां छोड़ गया है।

ये भी पढ़ें -बहराइच : ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, तीन घायल

संबंधित समाचार