संभल: दिनदहाड़े सरेराह नशे की हालत में युवक ने काटी अपनी गर्दन, जानिए पूरा मामला
गुन्नौर(संभल), अमृत विचार। कोतवाली से चंद कदम दूर नशे की हालत में एक युवक ने धारदार हथियार से खुद की गर्दन पर वार कर खुद को लहूलुहान कर लिया। दिनदहाड़े सरेराह हुई इस घटना से कस्बे में सनसनी मच गई। युवक को लहूलुहान हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुरूवार दोपहर के वक्त कोतवाली के पास मेरठ-बदायूं हाईवे पर पुलिया पर पीली कोठी के सामने नगर के मोहल्ला जुलेपुरा निवासी 22 साल के युवक ने नशे की हालत में अपनी गर्दन किसी धारदार से काट ली। गर्दन से खून बहता देख वह चीखने लगा तो आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
सूचना पर परिजन भी पहुंच गए और घायल अनिल को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक के परिजनों ने बताया कि आए दिन वह नशे की हालत में ऐसी हरकतों को अंजाम देता रहता है। नशे की हालत में एक बार घर में आग भी लगा चुका है। कोतवाली प्रभारी अतर सिंह ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इंकार किया है।
ये भी पढ़ें:- मलेशिया में मनाया गया राष्ट्रीय दिवस, मलेशियाई PM अनवर इब्राहिम ने लोगों से किया एकता का आह्वान
