बांदा: गुरगवां में बुझे मन से बहनों ने भाइयों को बांधी राखी, पांच बच्चों की मौत से गांव में पसरा रहा सन्नाटा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बांदा, अमृत विचार। पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधनकलां गांव के मजरा गुरगवां में केन नदी में पांच बच्चों के डूबकर अकाल मौत का शिकार हो जाने के बाद गांव में मातम का माहौल रहा। रक्षाबंधन पर्व के दिन यह हादसा हो जाने से परिजन बिलखते नजर आए। गांव में बुझे मन से बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधी। इधर, मृतक बच्चों के परिजनों के घरों से रह-रहकर करुण चीत्कारें सन्नाटे को बेधती रहीं। 

बुधवार की सुबह केन नदी में कजली विसर्जन करने गए पांच बच्चों सूर्यांश, पुष्पेंद्र, राखी, विजयलक्ष्मी, विवेक उर्फ तन्नू की गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई थी। हृदयविदारक घटना के बाद जहां परिजन बहवास हालत में रहे वहीं ग्रामीणों की आंखें भी नम रहीं। बुधवार को पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के साथ पुलिस शव लेकर शहर के हरदौलीघाट मुक्तिधाम पहुंची और वहां पर शवों का अंतिम संस्कार करवा दिया। सभी शवों का अग्निदाह रात में ही किया गया। रात में मृतक बच्चों के परिजन अपने घर पहुंचे।

गौरतलब हो कि मृतक सभी बच्चे गुरगवां गांव के पालन मुहल्ले के रहने वाले थे। घटना से आहत ग्रामीणों ने जहां शांतिपूर्ण तरीके से रक्षाबंधन पर्व मनाया, वहीं पालन मुहल्ले के बाशिंदों ने राखी नहीं बंधवाई।इसके साथ ही उनके घरों में पकवान भी नहीं बने। सभी पांच बच्चों के नदी में डूबकर अकाल मौत का शिकार हो जाने के बाद गमजदा रहे। गुरुवार को सुबह भी गांव में कुछ चहलकदमी नजर आई, लेकिन पालन मुहल्ले में सन्नाटा पसरा रहा। लोग अपने घरों में ही रहे। मृतक परिजनों के घरों से जरूर सिसकियों और करुण चीत्कारों की आवाज गुंजायमान होती रही। 

अवकाश के दिन खुली ट्रेजरी, चार-चार लाख हुए ट्रांसफर
उप जिलाधिकारी पैलानी शशिभूषण मिश्र ने बताया कि मृतक पांचों बच्चों के परिजनों के बैंक खाते में चार-चार लाख रुपया ट्रांसफर कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने अवकाश के दिन गुरुवार को ट्रेजरी खुलवाई और दैवीय आपदा कोष से मृतक बच्चों के परिजनों के बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर की गई। बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर दुःख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रूपये तत्काल दिए जाने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: अखिलेश यादव को पीएम कैंडिडेट बनाने पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, CM बन नहीं सकते, देख रहें PM का सपना

संबंधित समाचार