संभल: बाइक ठीक कराने गया युवक चक्कर खाकर गिरा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल/बहजोई, अमृत विचार। घर से बाइक सही कराने निकला युवक मैकेनिक की दुकान पर अचानक चक्कर खाकर गिर गया। गिरने के बाद युवक बेहोश हो गया। युवक को एंबुलेंस 108 ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। 

बहजोई के स्टेशन रोड निवासी सत्यनारायण शर्मा अपने घर से बाइक सही करने को लेकर निकला था। युवक चंदौसी बहजोई मार्ग स्थित बस स्टैंड के निकट मैकेनिक की दुकान पर पहुंचा। जहां पर चलते-चलते वह चक्कर खाकर गिर गया। जैसे ही युवक गिरा तो आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

उन्होंने इसकी सूचना एंबुलेंस 108 को दे दी। सूचना पाकर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और युवक को उपचार के लिए बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सक ने युवक का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी की। युवक के कहीं भी शरीर पर चोट नहीं थी। पुलिस ने युवक की मौत की खबर परिजनों को दे दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जब युवक का शव देखा तो उन्होंने कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : दहेज में कार नहीं मिलने पर शौहर ने बीवी को दिया तलाक, पति सहित आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार