जालौन: भाई के घर राखी बांधने जा रही बहन की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जालौन/कदौरा, अमृत विचार। अपने भाई के घर राखी बांधने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने देवर के साथ बाइक से अपनी एक वर्ष की मासूम पुत्री के साथ जा रही थी, तभी कठपुरुवा मोड़ के पास बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में देवर घायल हो गया और दूसरी बाइक सवार मौका देखकर भाग निकले।

रक्षाबंधन पर गुरुवार दोपहर को थाना आटा के ग्राम इटौरा गुरु निवासी निशा 28 वर्ष पत्नी रवि कुमार अपने मायके दौलतपुर कोतवाली घाटमपुर भाई को राखी बांधने देवर आनंद व एक वर्षीय पुत्री के साथ बाइक से जा रही थी। वह अभी कठपुरूवा मोड़ के पास पहुंची थी तभी बबीना की ओर से आ रही एक अन्य बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई।

 इसमें आनंद समेत निशा सड़क पर गिर पड़ी। गंभीर रूप से घायल जब तड़प रहे थे तभी दूसरी बाइक के सवार मौका से भाग निकले। बाइकों की भिड़ंत को देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने निशा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आवश्यक कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : विपक्षी दलों के गठबंधन पर बोले ब्रजेश पाठक, कहा- भ्रष्टाचार में डूबे और सत्ता के भूखे लोगों का समूह

संबंधित समाचार