मुरादाबाद: षड्यंत्र रचकर मेरठ के हिस्ट्रीशीटर से कराई शादी, चार के खिलाफ केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुगलपुरा थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता की शादी उसके पिता के परिचित ने षड्यंत्र रचकर मेरठ के हिस्ट्रीशीटर से करवा दी। आरोप है कि पीड़िता का देवर आए दिन उसके साथ छेड़खानी करता है। शिकायत पर पुलिस ने चार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने तहरीर में बताया कि तीन वर्ष पहले मेरठ के घोसीयान, हलालपुरा निवासी आबिद उनके घर आए। जिसके बाद उनका घर आना जाना शुरू हो गया। इसी दौरान आबिद ने पीड़िता के पिता से बेटी की शादी अपने परिचित से करवाने की बात कही। लेकिन, पिता ने इतनी दूर शादी करने से इनकार कर दिया। 

मगर आबिद ने अपनी गारंटी पर पिता को शादी करने के लिए मना लिया। 6 दिसंबर 2020 को पीड़िता की शादी मेरठ के घोसीयान, हलालपुरा निवासी हैदर से हुई। जिसके बाद पीडिता को पता चला कि हैदर हिस्ट्रीशीटर है। आए दिन वह जेल जाता रहता है। आरोप है कि हैदर आए दिन पीड़िता को जान से मारने की कोशिश करता है। वहीं देवर बाबर उसके साथ छेड़खानी करता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आबिद, नसरीन, हैदर और बाबर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:- संभल: रात में बुखार से तड़पती रही छात्रा, चिकित्सकों ने नहीं खोले दरवाजे... मौत

संबंधित समाचार