संभल: रात में बुखार से तड़पती रही छात्रा, चिकित्सकों ने नहीं खोले दरवाजे... मौत
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव कैथल निवासी कक्षा पांच की छात्रा की बुखार से मौत हो गई। शुक्रवार की रात छात्रा के परिजन चिकित्सकों के दरवाजे खटखटाते रहे, मगर किसी ने उसका इलाज नहीं किया। परिजन छात्रा को डेंगू होने की बात भी कह रहे हैं।
गांव कैथल निवासी ब्रजेश शर्मा डाकघर में पोस्टमैन हैं। उनके परिवार में पत्नी नीता शर्मा, पुत्र कृष्णा शर्मा व नौ वर्षीया पुत्री प्रियांशी उर्फ अनन्या शर्मा हैं। 29 अगस्त की सुबह प्रियांशी को तेज बुखार आ गया। परिजनों ने छात्रा को चिकित्सक से दवा दिला दी। इसके बाद छात्रा को आराम मिल गया। गुरुवार की शाम एक बार फिर से छात्रा को तेज बुखार आ गया।
परिजन रात साढ़े नौ बजे छात्रा को लेकर चन्दौसी आए और कई बाल रोग विशेषज्ञों के क्लीनिकों पर गए मगर किसी भी चिकित्सक ने छात्रा का उपचार करने की जहमत नहीं उठाई। परिजन देर रात तक छात्रा को लेकर इधर-उधर घूमते रहे। जबकि छात्रा तेज बुखार से तप रही थी। शुक्रवार को तड़के चार बजे परिजन छात्रा को मुरादाबाद ले जा रहे थे। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। छात्रा की मां नीता शर्मा दहाड़े मारकर रोने लगी। शुक्रवार की दोपहर परिजनों ने छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं उसके पिता अपनी पुत्री को डेंगू होने की बात भी कह रहे हैं। घटना से पूरा परिवार सदमे में है।
पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे ब्राह्मण शक्ति संघ के पदाधिकारी
मृतका के पिता ब्रजेश शर्मा ब्राह्मण शक्ति संघ के जिला कोषाध्यक्ष हैं। उनकी बेटी की बुखार से मौत की सूचना मिलने पर संगठन के पदाधिकारी शुक्रवार की सुबह उनके आवास पर पहुंचे और दुखी परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष विवेक मिश्रा के साथ मुकेश गौड़, विनीत शर्मा, सचिन शर्मा, अमोल शर्मा, राजीव पाठक, तरुण शर्मा, अभिनव शर्मा आदि थे।
ये भी पढ़ें:- संभल: बाइक ठीक कराने गया युवक चक्कर खाकर गिरा, मौत
