बरेली : जाम छलकाने पर टोका तो पूर्व पार्षद ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल
बचाने आए लोगों पर किया पथराव, पूर्व पार्षद समेत दस लोगों पर रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से टोका तो पूर्व पार्षद ने साथियों के साथ मिलकर युवक को लाठी-डंडों से पीटा। लोग बचाने आए तो आरोपियों ने पथराव कर दिया। कई लोग चोटिल हो गए। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने पूर्व पार्षद समेत नौ नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के चौपुला सिटी निवासी मोनू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार शाम 5 बजे वह गुपिया गली में बहन के साथ जा रहे थे। जहां पूर्व पार्षद अमित गिहार, आदर्श, आसिब, रंजीत, बंदन, आदिक, सुमित, राहुल, गौतम व एक अज्ञात बैठकर शराब, सुल्फा और गांजा पी रहे थे। सभी आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। मोनू ने गली में शराब और सुल्फा पीने का विरोध किया।
गुस्साए आरोपियों ने लाठी डंडे से मोनू को पीटकर घायल कर दिया। मोनू को बचाने के लिए आस-पास के लोग दौड़े तो आरोपियों ने पथराव कर दिया। इससे अन्य लोग भी चोटिल हो गए। इस दौरान किसी ने छत से पथराव का वीडियो बनाकर पुलिस ट्वीट कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग में कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: बढ़ रहे पेट की बीमारियों के मरीज, एक सप्ताह में 400 ने कराई अल्ट्रासाउंड जांच
