
Aditya L1 Mission : सफल प्रक्षेपण पर डिप्टी CM केशव मौर्य ने दी ISRO को बधाई
लखनऊ, अमृत विचार। भारत के पहले महत्वाकांक्षी सौर मिशन आदित्य-L1 स्पेसक्राफ्ट को PSLV-C57 रॉकेट के माध्यम से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से शनिवार को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। इसको लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर इसरो वैज्ञानिकों को बधाई दी है। डिप्टी सीएम ने इस क्षण को देश और प्रदेशवासियों के लिए गौरव का पल बताया है।
देश एवं प्रदेशवासियों को पुन: गौरान्वित होने का अद्भुत एवं अकल्पनीय क्षण!@ISRO द्वारा भारत के पहले महत्वाकांक्षी सौर मिशन आदित्य-L1 स्पेसक्राफ्ट को PSLV-C57 रॉकेट के माध्यम से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 2, 2023
मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी… pic.twitter.com/V4bYH1fFi2
ये भी पढ़ें -Aditya L1 Mission: चंद्रयान के बाद अब सूर्य मिशन, लॉन्च हुआ आदित्य एल-1 स्पेसक्राफ्ट
Comment List