रुद्रपुर: ईएसआई अस्पताल में अव्यवस्थाओं के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन
श्रमिकों के परिजनों ने लगाया अनदेखी का आरोप
अस्पताल के चक्कर काटने को विवश हैं परिजन
रुद्रपुर, अमृत विचार। आवास विकास स्थित ईएसआई अस्पताल में अव्यवस्थाओं के खिलाफ श्रमिकों के परिजनों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। उनका आरोप था कि कई-कई दिन अस्पताल के चक्कर काटने के बाद भी सही समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है, जबकि श्रमिकों का लगातार ईएसआई काटा जा रहा है।
उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही ईएसआई के नियमों का लागू नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।
शनिवार को ईएसआई अस्पताल पहुंचे गुस्साए परिजनों का आरोप था कि ईएसआई अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। सुबह पांच बजे से लंबी कतार में लगने के बाद भी उपचार नहीं मिल पा रहा है। श्रमिकों का ईएसआई लगातार कटता है, लेकिन ईएसआई के इन पैसों से उपचार नहीं मिल पा रहा है।
आरोप था कि कई ऐसे परिवार हैं जिनके परिजन गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। चिकित्सकों की हिलाहवाली के कारण अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और कई महत्वपूर्ण जांचों का अभाव है। उनका कहना था कि कई बार श्रमिकों के परिजन ईएसआई अस्पताल प्रशासन को अवगत करा चुके हैं। बावजूद व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं आया है।
जिस कारण परिजन उपेक्षित सा महसूस कर रहे हैं और आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण बेहतर उपचार नहीं करा पा रहे हैं। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द ही व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर रितु सिंह, जाकिर हुसैन, लक्ष्मी देवी, रेनू गंगवार, रमेश गंगवार, राम बहादुर, अंकित वाल्मीकि, दर्शन सिंह आदि मौजूद रहे।
