बहराइच: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान
मटेरा/बहराइच, अमृत विचार। जिले के नकहा गांव निवासी एक विवाहिता का शव शनिवार सुबह घर में मिलने से हड़कंप मच गया। महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम नकहा निवासी आसिया बानो पत्नी पप्पू उर्फ अकबर अली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
महिला का शव सुबह परिवार के लोगों ने कमरे में पड़ा देखा। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। मायके के लोगों ने मौत को संदिग्ध बताया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - Lucknow News: लखनऊ में धारा-144 लागू, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
