काशीपुर: पर्वतीय रामलीला मंचन कराने को चली मैराथन बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। पर्वतीय समाज की मैराथन बैठक के बाद देवभूमि पर्वतीय महासभा का विवाद जल्द समाप्त करने का निर्णय लिया गया। साथ ही पर्वतीय रामलीला मंचन के लिये बीबी भट्ट को संयोजक बनाया गया।

रविवार को कुंडेश्वरी रोड स्थित शिवाय रिसार्ट में पर्वतीय रामलीला मंचन के लिये मैराथन बैठक हुई। इस दौरान देवभूमि पर्वतीय महासभा में चल रहे विवाद पर भी मंथन किया गया। सभी वक्ताओं ने रामलीला मंचन कराये जाने पर सहमति दी। इस दौरान महासभा विवाद को लेकर काफी देर तक गहमा गहमी होती रही। निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना ने कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जो भी रामलीला के साज सज्जा व अन्य सामान है वह नियमानुसार गठित कमेटी के अध्यक्ष को ही सौंपा जाएगा।

इस बीच बंद कमरे में हुई चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि निर्वतमान उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी को छह माह के लिये कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए और निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना रामलीला मंचन के संयोजक रहेंगे। इस पर जीना ने  बैठक में मौजूद बीबी भट्ट को रामलीला मंचन कमेटी का संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा। जिसे सभी ने ध्वनि मत से पास कर दिया। वहीं निर्णय लिया गया कि दोनों पक्षों में जो भी विवाद कोर्ट में चल रहा है उस पर सुलह कर ली जाये और कोर्ट में सुलहनामा लिखकर दे दिया जाये।

निर्वतमान अध्यक्ष ने कहा कि पर्वतीय समाज को एकजुट करने के लिये वह कोई विवाद नहीं चाहते। इसके लिये उन्हें जहां भी हस्ताक्षर करने की जरुरत होगी वह करेंगे। परगनाधिकारी न्यायालय से फैसला आने के बाद ही नये अध्यक्ष और कार्यकारिणी का निर्णय होगा। किसी भी सदस्य को न्यायालय की अवेहलना करने का अधिकार नहीं है। यहां डॉ. यशपाल रावत, चंद्रभूषण डोभाल, बीडी कंडवाल, योगेश जोशी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार