बहराइच : वृद्ध आश्रम में युवा मंच ने वितरित किये अंगवस्त्र
बहराइच, अमृत विचार। जिले के नगरौर गांव में स्थित वृद्ध आश्रम में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य पहुंचे। सभी ने वृद्ध आश्रम में रह रहे महिला और पुरुषों को अंग वस्त्र और खाद्य सामग्री वितरित की।
नगरौर गांव में वृद्धा आश्रम का संचालन हो रहा है। जिसमें कई वृद्ध लोग जीवन काट रहे हैं। रविवार को मारवाड़ी युवा मंच के जिलाध्यक्ष शंकर अग्रवाल और महामंत्री नीरज अग्रवाल की अगुवाई में पदाधिकारी पहुंचे। सभी ने आश्रम में रहने वाले वृद्ध लोगों को अंगवस्त्र और खाद्य सामग्री वितरित की। अंग वस्त्र और खाद्य सामग्री पाकर वृद्ध काफी खुश दिखे। इस दौरान कोषाध्यक्ष चमन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, तुषार सुल्तानिया, मुकेश सुल्तानिया, सुमित के अलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : इविवि में अब NRI को मिलेगा विदेशी छात्र कोटे से प्रवेश
