Bageshwar By-Election: प्रचार का शोरगुल समाप्त, मंगलवार को होगी वोटिंग

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

बागेश्वर, अमृत विचार। कई महीनों से चल रहा बागेश्वर उपचुनाव के प्रचार का शोर रविवार शाम पंच बजे समाप्त हुआ है। मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए सीमाओं को सील कर दिया गया है। प्रचार के अंतिम चरण पर मुख्यमंत्री ने भी जनता से भाजपा को वोट करने की अपील करी। कांग्रेस नेताओं ने भी जनसंपर्क किया।

उपचुनाव में 118311 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 60028 पुरुष और 58283 महिला वोटर शामिल हैं। मतदान पांच सितंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि पांच सितंबर तक जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है। बाहर की विधानसभा के वे लोग जो यहां के वोटर नहीं हैं उन्हें जिला छोड़ने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

विधानसभा क्षेत्र के बाहर का कोई भी व्यक्ति बागेश्वर में मौजूद पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी लोग मतदान कर सकें इसके लिए मतदान तिथि को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। सोमवार को सभी 188 मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया जाएगा। 

 

संबंधित समाचार