रामपुर : पड़ोसी के घर बीच-बचाव करने गए युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती...चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
रामपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ग्राम पंजाबनगर में पड़ोसी के घर में हो रही लड़ाई में बीच-बचाव करने गए युवक को गोली लग गई। युवक को जख्मी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पंजाबनगर निवासी राकेश के लड़के का जन्म दिन था और सभी जन्मदिन को इंज्वॉय कर रहे थे। तभी पड़ोस में रहने वाली कमलेश का अपनी छोटी भाभी व छोटे भाई आनंदी से जमीन के बंटवारे को लेकर कहासुनी हो गई। सुबह लगभग नौ बजे कमलेश की भाभी रजनी के भाई राकेश अर्जेश, व सनी तथा नेपाल हथियारों से लैंस होकर कमलेश के घर आए। आते ही कमलेश व हरपाल और जगवती को पीटने लगे।
इनकी चीख पुकार सुनकर राजेश और उसका भाई धर्मपाल वहां पर पहुंचे। हथियारबंद लोगों ने राकेश को ललकारा, तो राकेश व अर्जेश ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली धर्मपाल को लग गई। उसके बाद आरोपी फरार हो गए। बाद में उसको अस्पताल में भर्ती कराया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी राकेश, अर्जेश, शनी और नेपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें :रामपुर: चुनाव ड्यूटी में गए शाहबाद थाने में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
