राजीव गांधी की पुण्य तिथि आज: प्रयागराज में प्रमोद तिवारी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 33वीं पुण्य तिथि है। इस मौके पर प्रयागराज स्थित उनके पैतृक निवास आनंद भवन में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी समेत कई नेताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 

इस दौरान प्रमोद तिवारी ने कहा, "हम राजीव गांधी के आभारी हैं कि उन्होंने मताधिकार की आयु 21 साल से घटाकर 18 वर्ष की, पंचायत और नगर निकायों में सुधार किया। वे आधुनिक सोच के साथ एक सशक्त भारत बनाना चाहते थे। हम उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।"

बता दें  राजीव गांधी 1984 से 1989 के बीच भारत के प्रधानमंत्री रहे। उनकी 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के सदस्यों ने हत्या कर दी थी। 

गौरतलब है कि 21 मई 1991 को एक चुनावी रैली के दौरान तमिलनाडु में एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। चेन्नई के करीब श्रीपेरम्बदूर में उनकी हत्या मानव बम से की गई थी।

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- माफी मांगने वाले लोग भाजपा में पाए जाते हैं

 

संबंधित समाचार