बरेली: DGP के ऑपरेशन त्रिनेत्र को अमली जामा पहनाने के लिए सीबीगंज पुलिस ने क्षेत्र के व्यापारियों की बुलाई बैठक
बरेली/सीबीगंज : प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार के ऑपरेशन त्रिनेत्र को अमली जामा पहनाने के लिए सीबीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के व्यापारियों की बैठक बुलाई। बैठक में व्यापारियों को बताया गया कि उनके प्रतिष्ठान व दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का सर्वर अब पुलिस के पास रहेगा।
ये भी पढ़ें - बरेली फरीदपुर टोल प्लाजा : जनता की जेब पर हमले के खिलाफ बनेगी संघर्ष समिति
जिससे पुलिस थाने से बैठकर दुकान पर लगे कैमरे के जरिए अपराधियों की मॉनिटर करेगी। और किसी भी संदिग्ध गतिविधि व अपराधिक प्रवृत्ति के लोग दिखने पर तुरंत ही मौंके पर पहुंचकर उसे धर दबोचेगी। बैठक में पुलिस से व्यापारियों से कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं की वजह से सभी व्यापारी दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के साथ ही उसका आईपी एड्रेस व पासवर्ड पुलिस को दें, जिसकी निगरानी पुलिस थाने में कंट्रोल रूम बनाकर करेगी। और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ने पर क्षेत्र में घूम रही चीता और क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लेगी।
खासकर जन्माष्टमी, दीपावली आदि त्योहारों में बाजारों में काफी रौनक रहती है, इस दौरान अक्सर चैन स्नेचिंग, लूट,छिनैती, वाहन चोरी आदि की घटनाएं सामने आती हैं। बीते दिनों थाने के पास किराना व्यापारी राजेंद्र परमार के साथ हुई लूट की घटना के बाद पुलिस अब ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के प्रयास में हैं।
डीजीपी विजय कुमार ने अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन त्रीनेत्र को तैयार किया था किसके तहत बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरे का होल्ड पुलिस के पास भी रहेगा। ऑपरेशन कई शहरों में कारगर भी साबित हुआ है। सीबीगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि व्यापारी केवल अपनी दुकान में बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का आईपी एड्रेस व पासवर्ड उन्हें दें। दुकान के अंदर लगे कैमरे की उन्हें आवश्यकता नही हैं।
बैठक में कई व्यापारियों ने जल्द ही दुकानों के बाहर कैमरे लगवाने पर हामी भारी हैं। बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष अनुज गुप्ता, सीबीगंज मंडल के अध्यक्ष धीरेंद्र गंगवार,विनीत गुप्ता,शंकर लाल गंगवार,गौरव वर्मा, सौरभ रस्तोगी, राजेश शर्मा,जितेश गुप्ता,अमन गुप्ता, समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें - बरेली: मानसिक मंदित युवक के माथे पर गोदा...'जय भोलेनाथ', परिजनों का हंगामा
