लखनऊ: हापुड़ में हुई लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन जारी, सीएम आवास घेराव को निकले अधिवक्ता
लखनऊ। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में राजधानी लखनऊ में सोमवार को वकीलों ने बड़ा प्रदर्शन किया। भारी संख्या में आक्रोशित वकील सीएम आवास का घेराव करने निकल पड़े। हालांकि पुलिस ने पहले से ही बैरिकेटिंग करके उन्हें रोकने की व्यवस्था कर रखी थी। इस दौरान वकीलों ने हापुड़ प्रकरण को लेकर कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया।
बता दें कि भारी संख्या में वकील स्वास्थ्य भवन से निकलकर सीएम आवास की ओर कूच कर रहे थे। वहीं वकीलों को रोकने के लिए सिविल कोर्ट चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। साथ ही पीएसी समेत कई थानों की फोर्स भी लगा दी गई।
सीएम आवास की ओर बढ़ रहे वकीलों को पुलिस बल ने बैरिकेटिंग करके स्वास्थ्य भवन चौराहे पर रोक लिया। इस दौरान पुलिस और वकीलों में जमकर नोकझोंक हुई। वकीलों ने मांग करते हुए कहा कि हापुड़ की घटना में जल्द से जल्द पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो और जिन वकीलों पर मुकदमे दर्ज हैं उन्हें वापस लिया जाए।
इसके अलावा अधिवक्ताओं की मांग है कि जल्द से जल्द एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। उनका कहना है कि योगी सरकार की ओर से भले ही जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया हो, लेकिन उन्हें शासन की एसआईटी पर भरोसा नहीं। इस जांच कमेटी टीम में बार काउंसिल के सदस्य और हाईकोर्ट के पूर्व जजों को भी शामिल किया जाए।
यह भी पढ़ें:-सरयू एक्सप्रेस में खून से लथपथ मिली महिला सिपाही मामले में रात को लगी आदलत, चीफ जस्टिस ने की सुनवाई
