अयोध्या : जैन मंदिर में 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, 150 विद्वान लेंगे हिस्सा
अयोध्या कार्यालय, अमृत विचार। अयोध्या स्थित भगवान ऋषभदेव दिगंबर जैन मंदिर में सोमवार से 5 दिवसीय ज्ञानज्योति विद्वत प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। 8 सितंबर तक चलने वाले शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान प्रो. अभय कुमार जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में लभगभ 150 विद्वानों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
अयोध्या कमेटी के मंत्री डॉ. जीवन प्रकाश जैन ने बताया कि शिविर का उद्देश्य जैनधर्म की प्राचीनता एवं जैनधर्म के मूल आगम ग्रंथों में लिखे हुए अनेक अनछुए पहलुओं को विद्वानों तक पहुंचाना है। विद्वानों को उक्त प्रशिक्षण जैनधर्म की वर्तमान में पूज्य गणिनीप्रमुख ज्ञानमती माता द्वारा किया जा रहा है।
ज्ञानमती माता ने कहा कि आज ऐसी अनेक बातें सामने आ रही हैं कि विद्वानजन प्राचीन आचार्यों के या दूसरों के लिखे साहित्य में अपने मन या अपने ज्ञान के अनुरूप संशोधन-परिवर्तन करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि कभी किसी के साहित्य में या प्राचीन ग्रंथों में कोई परिवर्तन संशोधन नहीं करना चाहिए। इस दौरान अयोध्या तीर्थ के पीठाधीश स्वस्तिश्री रवीन्द्रकीर्ति स्वामी, अध्यक्ष डॉ. अनुपम जैन-इंदौर, महामंत्री प्रतिष्ठाचार्य विजय जैन तथा अयोध्या कमेटी के सुभाषचंद जैन सर्राफ व डॉ. जीवन प्रकाश जैन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : चौदह और पंचकोसी के जंक्शन स्थल के निकट बनेगी पार्किंग
