G20 Summit: कोरोना संक्रमित हुई अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडेन, स्वास्थ्य पर आया ये अपडेट
वाशिंगटन। अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन कोरोना वायरस संक्रमित पायी गयी हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि जिल बाइडेन की कोविड-19 की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आयी। जिल बाइडेन की प्रवक्ता एलिजाबेथ एलेक्जेंडर ने कहा, “आज शाम अमेरिकी प्रथम महिला कोविड-19 पॉजिटिव पायी गयी। वह रेहोबोथ बीच स्थित अपने घर में रहेंगी।”
व्हाइट हाउस के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की रिपोर्ट हालांकि निगेटिव आयी है। एक प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि व्हाइट हाउस के कोविड प्रोटोकॉल या राष्ट्रपति के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इस बीच बाइडेन मंगलवार को सेना के एक कैप्टन को व्हाइट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में पदक प्रदान करेंगे। इसके बाद वे गुरुवार को जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत रवाना होंगे।। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में देश के प्रथम महिला दक्षिण कारोलिना में छुट्टियां मनाने के दौरान कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थीं। वहीं बाइडेन जुलाई में कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे।
ये भी पढ़ें:- Pakistan: परवेज इलाही की फिर से गिरफ्तारी के बाद, IHC ने तत्काल रिहाई का दिया आदेश
