अयोध्या: जगह-जगह से लीक कर गईं पेयजल योजना की पाइपें, लोग परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हैदरगंज, अयोध्या। करोड़ो रुपए की लागत से बनी पानी की टंकी ग्रामवासियों के लिए शोपीस साबित हो रही है। जिससे घरों में पहुंचने वाला पानी टंकी से निकल कर सड़कों पर जमा हो रहा है। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
   
विकास खंड तारुन के ग्राम पंचायत जाना में 5 वर्ष पूर्व  पेयजल योजना के तहत 4:50 करोड़ रूपए की लागत से पानी की टंकी बनी हुई है। इसमें प्रयुक्त घटिया पाइपों के कारण जगह-जगह लीकेज होने से घरों को पहुंचने वाला पानी सड़कों पर निकल रहा है। जिससे ग्रामवासी सहित पटरी दुकानदारों को काफी परेशानी हैं।

स्थानीय निवासियों व व्यापारियों के घरों के सामने नाली के रूप में पानी जमा है। जिसके चलते गंदगी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। संतोष पांडे, बिंदु, उत्तम शर्मा, अरविंद यादव, अनंतराम सोनी, मनोज मोदनवाल का आरोप है कि इसकी देखरेख कर रहे कर्मचारियों से शिकायत करने के बावजूद भी कोई असर नहीं दिखाई पड़ रहा है। 

जबकि सरकार जल जीवन मिशन के तहत  प्रत्येक ग्राम पंचायतों में काम तीव्र गति से करवा रही है। लेकिन यहां जिम्मेदार खामोश बैठ गए हैं। लोगों का कहना है कि कभी कभार तो कई महीने बीत जाते हैं तब पानी की सप्लाई टोटी में पहुंचती है। एडीओ पंचायत तारुन उमाशंकर सिंह ने बताया लीकेज की जानकारी नहीं है। संबंधित ऑपरेटर से जल्द ही दुरुस्त करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस का BJP पर हमला - 'India shining' का स्लोगन देने वाली भाजपा, INDIA गठबंधन से डरी

संबंधित समाचार