कांग्रेस का BJP पर हमला - 'India shining'  का स्लोगन देने वाली भाजपा, INDIA गठबंधन से डरी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत किये जाने की चर्चा के बीच कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत ने कहा कि भाजपा ने ही इंडिया शाइनिंग का स्लोगन दिया था और आज हमारे इंडिया गठबंधन से डरकर देश का नाम बदलने जैसी ओछी हरकत पर वो उतर आई है। सचिन ने कहा कि ये भाजपा की हताशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सहयोगी दल इस पर कड़ा विरोध दर्ज करने से पीछे नहीं हटेंगे। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भी देश के नाम बदलने की चर्चा का विरोध किया है। प्रमोद तिवारी का कहना है कि बीजेपी अब इंडिया शब्द से ही सहम गई है।  

गौरतलब है कि जी20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले डिनर के लिए भेजे गए निमंत्रण पत्र में 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा होने के कारण सियासत तेज हो गई है। 

20 (32)

ये भी पढ़ें -G20 डिनर के निमंत्रण पत्र पर लिखा 'President of India' की जगह 'President Of Bharat', कांग्रेस का आरोप

 

संबंधित समाचार