न्यूजीलैंड ने युवा अपराध रोकने के लिए शुरू किया अभियान
विलिंगटन। न्यूजीलैंड युवा अपराध को रोकने को लेकर सरकारी प्रतिक्रिया के अगले चरण के तहत मंगलवार को देश के सबसे विपुल युवा अपराधियों के लिए एक तीव्र कार्यक्रम की शुरुआत की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम की घोषणा प्रधानमंत्री क्रिस हिप्किंग ने जुलाई में की थी।
बालक मंत्री केल्विन डेविस ने इस कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 60 युवा अपराधियों की निगरानी की जाएगी और उनके परिवारों के युवा व्यक्ति के लिए तत्काल योजना विकसित करने और निरंतर सहायता प्रदान करने के लिए एक गहन सहायता सामाजिक कार्यकर्ता को नियुक्त की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह योजना विशेष रूप से बच्चों और उनके परिवारों की जरूरतों को पूरा करेंगी, जिसमें निगरानी, शराब/ड्रग की आदत को छुड़वाने के लिए उपचार, मार्गनिर्देशन, घर मुहैया कराना, शिक्षा प्रणाली, मानसिक स्वास्थ्य सहायता तथा सांस्कृतिक सहायता को शामिल किया गया।
इस कार्यक्रम को युवा अवस्था में होने वाले जुल्म को रोकने को लेकर तैयार किया गया और युवा अपराध के चक्र को तोड़ना है। उन्होंने कहा, “यह स्पष्ट है कि युवा अपराधियों का एक छोटा सा समूह है। इसकी मुख्य वजह ये है कि वे अपनी समस्याओं का समाधान करने के विफल रहे।
ये भी पढ़ें:- G20 Summit: कोरोना संक्रमित हुई अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडेन, स्वास्थ्य पर आया ये अपडेट
