लखनऊ: सफल व्यक्ति के पीछे गुरु का महत्वपूर्ण योगदान, शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का हुआ सम्मान
लखनऊ, अमृत विचार। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 शिक्षकों को सम्मानित किया। साथ ही चारों घटक संस्थानों के पिछले सत्र में सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. एसएन कुरील ने कहा कि किसी भी सफल व्यक्ति के पीछे उसके गुरु का महत्वपूर्ण योगदान होता है। हर किसी व्यक्ति के अंदर कुछ ना कुछ विशेष होता है। गुरु उसे प्रतिभा को पहचान कर उसे तरआसत और संवारता है।
कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने कहा कि सिर्फ पढ़ने वाला ही गुरु नहीं होता है बल्कि जिस भी हमें कुछ ना कुछ सीखने को मिले वह सब हमारे गुरु होते हैं। इस दौरान डॉ. एसएन मिश्रा, रीना सिंह, डॉ. अनुज कुमार शर्मा, सुशील गुप्ता, प्रो ओपी सिंह आदि मौजूद रहे।
इन शिक्षकों को मिला सम्मान
डॉ. वरुण गुप्ता, डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. मुकेश कुमार सिंह, डॉ. विनय कुमार, डॉ. राखी मिश्रा, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. रश्मि मिश्रा, डॉ. नितिन कुमार, डॉ. शशांक अवस्थी, डॉ. रामलाल यादव, डॉ. तिरूमलशेट्टी चिरंजीवी। सेवानिवृत शिक्षकों में प्रो. अलका त्रिपाठी, प्रो. माहेश्वरी त्रिपाठी, प्रो. एके शुक्ला, प्रो. मोहम्मद शबाहत, प्रो. राजीव केकर, प्रो. जेबी श्रीवास्तव।
ये भी पढ़ें -कांग्रेस का BJP पर हमला - 'India shining' का स्लोगन देने वाली भाजपा, INDIA गठबंधन से डरी
