बरेली: चंद्रयान 3 की सफलता का श्रेय शिक्षकों को ही जाता है

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : नैनीताल रोड स्थित जीआरएम स्कूल के जूनियर और सीनियर कैंपस में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक राजेश जौली, प्रधानाचार्य रणवीर सिंह रावत, जूनियर विंग की समन्वयक डॉ. विनीता सक्सेना द्वारा ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से की। कक्षा पांच की छात्रा कोवनैन खान ने शिक्षक दिवस पर अपने उदगार व्यक्त किए।

ये भी पढ़ें - बरेली: डीएम से मिले बहेड़ी विधायक, उपचुनाव निष्पक्ष कराने की मांग

बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश दिया कि चंद्रयान-3 की सफलता का श्रेय शिक्षकों को ही जाता है। इस दौरान विद्यालय के निदेशक त्रिजित अग्रवाल, कृष्णा जायसवाल, शौर्या चौबे, अनीशा कनोतरा, इरा चौधरी, विख्यात गुप्ता, तुषार जोशी, पार्थ भाटिया, कोवनैन खा और शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: मुकदमे में समझौता न करने पर पत्नी पर की फायरिंग, SSP से शिकायत

संबंधित समाचार