बरेली: मुकदमे में समझौता न करने पर पत्नी पर की फायरिंग, SSP से शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। मुकदमे में समझौता न करने पर पति ने पत्नी पर दो राउंड फायरिंग कर दी। महिला ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। सुनवाई कर रहे अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीरबहोड़ा निवासी रुबी ने शिकायत की कि उनका पति दूसरी महिला के साथ रह रहा है। जिसे लेकर दोनों में विवाद हुआ और उसने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिसके बाद से वह अपने मायके में रह रही है। आरोप है कि रविवार को पति देर शाम अपने तीन साथियों के साथ तमंचा लेकर उसके घर में जबरन घुस गए और उसपर फायरिंग की।

यह भी पढ़ें- बरेली: डीएम से मिले बहेड़ी विधायक, उपचुनाव निष्पक्ष कराने की मांग

संबंधित समाचार