अयोध्या : कड़ी सुरक्षा में निकला भदरसा का कदीमी चेहल्लुम जुलूस
पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। भरतकुंड भदरसा टाउन एरिया में हजरत इमाम हुसैन का चेहल्लुम गमगीन माहौल में मनाया गया। अकीदत के साथ चेहल्लुम जुलूस सैयद हसन जव्वाद के अजाखाने से निकल गया। यहां बाहर से आई अंजुमनों ने नौहा ख्वानी और सीनाजनी की।
इससे पहले मजलिस को मौलाना नदीम रजा़ जै़दी ने खिताब किया। निजामत अनीस जायसी ने की। अंजुमन दस्त ए जैनुल एबा रायबरेली, अंजुमन अजा़ए हुसैन दोसीपुरा बनारस, अंजुमन अजा़ए हुसैन सेथल बरेली, अंजुमन हैदरिया (आबिद) मनियारपुर सुल्तानपुर, अंजुमन अब्बासिया मिर्जापुर, अंजुमन हुसैनिया ने शिरकत कर नौहा ख्वानी व सीनाज़नी की। चेहल्लुम का जुलूस अंजुमन जैनुल एबा रजिस्टर्ड भदरसा की ओर से उठाया गया। इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद राशिद के निर्देश पर बेहतर साफ सफाई रही। भदरसा बाजार में एक तकरीर की गई।
इस मौके पर कर्बला के प्यासों की याद में क्षेत्र के हिंदू भाइयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और शिरकत करने आए जा़यरीनों के लिए पानी और बिस्कुट की सबील लगाई। यह जुलूस अपने निर्धारित मार्गो को तय करता हुआ मीरा जै़ना गांव में जाकर खत्म हुआ।
ये भी पढ़ें -Bahraich news : ग्रामीण ने फंदा लगाकर दी जान, पेड़ से लटकता मिला शव
