Kanpur: एंटी करप्शन टीम ने कैंट बोर्ड के बाबू और चपरासी को 20 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा, दोनों से हो रही पूछताछ
कानपुर में एंटी करप्शन टीम ने कैंट बोर्ड के बाबू और चपरासी को 20 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा।
कानपुर में एंटी करप्शन टीम ने कैंट बोर्ड के बाबू और चपरासी को 20 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा। टीम दोनों से पूछताछ कर रही है।
कानपुर, अमृत विचार। कैंट बोर्ड में एंटी करप्शन टीम ने बाबू और चपरासी को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है। बाबू ने रिटायर्ड सफाई कर्मी की पेंशन के नाम पर चपरासी के जरिए 40 हजार रुपये लेने की मांग की थी। एंटी करप्शन टीम दोनों से पूछताछ कर रही है।
कैंट बोर्ड से सफाई कर्मी रामवती सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। उनकी पेंशन और फंड के दस्तावेज बनने थे। जिसके लिए वह कैंट बोर्ड आई। जहां कार्यरत बाबू धर्मेन्द्र कुमार ने कर्मचारी आनंद वर्मा उर्फ लड्डू के जरिए 40 हजार रुपये घूस की मांग की थी।
बुधवार को वह 20 हजार रुपये दे रही थी। इसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद घूसखोर बाबू और चपरासी के खिलाफ कैंट में एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही दाखिल करके दोनों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इसके साथ ही एक कार्रवाई के लिए एक रिपोर्ट विभाग को भी सौंपी जाएगी।
