प्रयागराज : सीमा आजाद के घर से मिली एनआरसी से जुड़ी सामग्री, अर्बन नक्सलियों से कनेक्शन के मिल रहे संकेत 

प्रयागराज : सीमा आजाद के घर से मिली एनआरसी से जुड़ी सामग्री, अर्बन नक्सलियों से कनेक्शन के मिल रहे संकेत 

प्रयागराज, अमृत विचार। मंगलवार को शिवकुटी मेंहदौरी की रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता और दस्तक मैगजीन की संपादक सीमा आजाद के घर पर पूरे दिन एनआईआईए की छापेमारी चली। टीम ने मंगलवार को ही काफी कुछ जानकारी हांसिल कर ली थी। बुधवार को पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबरटीज की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सीमा आजाद के खिलाफ एनआईआईए के पास ठोस इनपुट हाथ लगे है । जो एनआरसी से तार जुड़े होने का दावा करते है। 
     
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सीमा आजाद के मेंहदौरी स्थित घर पर मंगलवार को करीब 12 घंटे तक छापेमारी की। सर्च ऑपरेशन सुलेमसराय में भी चलाया गया। एनआईए की टीम ने सीमा आजाद और उनके पति विश्वविजय से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की। टीम ने सुबह 5 बजे सीधे उनके घर में छापेमारी की थी। उस समय तक सीमा आजाद और उनके पति विश्विजय घर में सो रहे थे। एनआईए के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस फोर्स मौजूद थी। टीम ने सीमा आजाद और विश्वविदजय को 12 घंटे तक उनके घर पर ही नजरबंद रखा। 

टीम ने सीमा आजाद, विश्वविजय के मोबाइल, लैपटॉप जमा कर लिया था। घर में रखे दस्तावेजों की जांच शुरू की गयी तो जांच में एनआरसी आंदोलन से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए। इसके अलावा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के शक में एनआईए ने पूरे घर का एक-एक कोना 12 घंटों में खंगाल डाला। आलमारियां, दीवान, किताबें, साहित्य सब देखने के बाद एनआईए की टीम ने सुबूतों की सूची तैयार की। टीम ने 26 ऐसे सुबूत अपने साथ ले गई है जिसके बारे में अब सीमा आजाद और उनके पति विश्वविजय से लखनऊ में पूछताछ होगी। इसके लिए उन्हे 14 सितंबर को बुलाया गया है। 


सीमा बोली - एनआईए मेरे घर का सर्च वारंट लेकर आई थी
जिस समय एनआईए ने छापेमारी की थी उस वक्त सीमा आजाद मीडिया को देखकर घर से बाहर निकलकर और बोलीं एनआईए मेरे घर का सर्च वारंट साथ लेकर आई थी। इसकी स्क्रिप्ट पहले से तैयार की गयी है। उन्होंने किताबें पढ़ी हैं और एक-एक साहित्य देखा है। उन्हें कुछ ऐसा नहीं मिला है जिससे मेरे खिलाफ कोई केस बने। टीम अपने साथ एनआरसी के पर्चे, कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े दस्तावेज, उपन्यास व दस्तावेज साथ ले गई है। टीम ने बैंक खातों की जानकारी भी ली है।

ये भी पढ़ें -INDIA vs BHARAT : मायावती बोलीं - नाम हटाना गलत, ये BJP की सोची-समझी साजिश

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

लखनऊ: लापरवाही और भ्रष्टाचार पर योगी सरकार सख्त, मुजफ्फरनगर के चकबन्दी अधिकारी को किया बर्खास्त, जानिये बाकियों पर क्या लिया एक्शन
रामनगर: लकड़ी बीनने गई महिला को बाघ ने बनाया अपना निवाला, घटना के बाद ग्रामीणों में रोष
चित्रकूट: महज पांच रुपये के लिए की थी हत्या, चार भाइयों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया अर्थदंड
बरेली: बरातघरों से 100 मीटर की दूरी के प्वाइंट चिह्नित, यहीं से चढ़ेगी बरात
प्रयागराज: पीसीएस ज्योति मौर्या और पत‍ि आलोक के केस की सुनवाई टली, अगली तारीख 18 जनवरी तय
जनता के आशीर्वाद से तीन राज्यों में मिली जीत: स्वतंत्र देव

Advertisement