वाराणसी में कांग्रेस ने BHU प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप, एक ही परिवार को दिया 103 करोड़ का टेंडर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीएचयू के ट्रामा सेंटर प्रशासन पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है। राघवेंद्र चौबे ने मीडिया से कहा कि एक ही परिवार को नाम बदल - बदलकर 103 करोड़ से ज्यादा धनराशि का टेंडर दिया गया।  परिवार के सदस्यों को अलग-अलग फर्म के नाम से टेंडर दिए गए हैं।  

ये भी पढ़ें -भारत जोड़ो यात्रा: कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने की महात्मा गांधी की दांडी यात्रा से तुलना, मनाया जश्न

चौबे ने कहा कि इस टेंडर में ख़रीदे गए सामान की कई गुना कीमतों का भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि एक सीरिंज की कीमत महज 1.20 रुपये है, जबकि इसको 7.86 रुपये में खरीदा गया। ऐसे 2 लाख सीरिंज खरीदे गए हैं। कांग्रेस की तरफ से भ्रष्टाचार को लेकर आरोपपत्र तैयार किया गया है। कांग्रेस का कहना है कि ये तो महज बानगी है ऐसे कई भ्रष्टाचार के काम बदस्तूर सरकारी संस्थाओं में जारी हैं। कांग्रेस नेता ने इस पूरे मामले की जांच करने की मांग की है। साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाने की चेतावनी भी दी है।

ये भी पढ़ें -अखिलेश यादव ने BJP की सोच को बताया संकीर्ण, Tweet कर लिखा - बदल लें संगठन का नाम

संबंधित समाचार