सीतापुर : बुजुर्ग पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सीतापुर, अमृत विचार। कोतवाली देहात इलाके में एक बुजुर्ग पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इस वारदात के पीछे पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पति को वारदात में प्रयुक्त आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे की पिस्तौल का लाइसेंस रद्द, डीएम ने की कार्रवाई

घटना के अनुसार,क्षेत्र के ग्राम उलजापुर निवासी 60 वर्षीय मनोहर अपनी 55 वर्षीय पत्नी माईकिन के साथ रहता था। बेटे ने बताया कि उसके पिता मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे। इसी के चलते वह घर मे आये दिन बाबा-दादी में विवाद हुआ करता था। बुधवार की देर रात भी खाना खाने के बाद विवाद हो गया। देर रात विवाद के बाद सोते समय ही बुजुर्ग मनोहर ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से कई ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। चीख पुकार सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो खून से लथपथ शव को देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी। 

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद आरोपी बुजुर्ग पति को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है। सीओ सदर राजू कुमार ने बताया कि आपसी विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी पति को वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।


ये भी पढ़ें -प्रयागराज : हत्या से नाराज लोगों ने शव रख राजमार्ग पर किया चक्काजाम

संबंधित समाचार