रायबरेली : घटनाओं को लेकर सजग हुई पुलिस, सर्राफा व्यवसायियों को किया सचेत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

डलमऊ/ रायबरेली, अमृत विचार। क्षेत्र के हो रही घटनाओं को लेकर कोतवाल ने समन्वय का रास्ता निकाला है। सर्राफा व्यवसायियों के साथ बैठक करके पुलिस अधिकारियों ने अपराध नियंत्रण के लिए सामूहिक प्रयास करने में सहयोग की अपील की है।
        
पिछले दिनों सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना के बाद गुरुवार को थाना परिसर में कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी की अध्यक्षता एवं क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार की उपस्थिति में सर्राफा व्यवसाईयों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में शासन द्वारा सराफा व्यवसायों के लिए जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई, तथा सर्राफा व्यवसाईयों को अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रखने और जिन सर्राफा व्यवसाईयों की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं उन्हें लगवाने के निर्देश दिए गए तथा किसी संदिग्ध व्यक्ति की आशंका होने पर थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी तथा हल्का प्रभारी को तत्काल सूचित करने के निर्देश दिए गए। 

इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राम गोपाल वैश्य, सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष आशीष सोनी,संतोष कौशल,लालू सोनी,विजय सोनी,दीपक सोनी,गौरव गुप्ता,सीताराम कौशल मनोज कौशल आदि व्यापारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : रुदौली और सोहावल में घूमी सपा की साइकिल यात्रा

संबंधित समाचार