
रामपुर: चेहल्लुम के जुलूस के दौरान भिड़े दो गुट, मारपीट की वीडियो वायरल, देखें वीडियो
शाहबाद, अमृत विचार। चेहल्लुम के जुलूस के दौरान युवकों के दो गुट भिड़ गए। उनके बीच मारपीट से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह पुलिस ने दोनों गुटों का बीच बचाव कराया। वहीं, युवाओं के बीच मारपीट का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गया। वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी युवकों को चिह्नित करने में लगी है।
गुरुवार देर शाम शाहबाद में चेहल्लुम का जुलूस का निकाला जा रहा था। हर बार की तहर ताजिए बजरंग चौक तक पहुंच गए, लेकिन वहां किसी कारण युवकों के दो गुट अचानक भिड़ गए। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन वहां मौजूद शाहबाद कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिसकर्मी बीच-बचाव को गए तो युवक उनसे भी भिड़ गए। पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की गई, लेकिन मौके की नजाकत को भांपते हुए पुलिसकर्मियों ने माहौल शांत करा दिया। वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी युवकों को चिह्नित करने में लगी है। कोतवाल अनुपम शर्मा का कहना है कि शरारत किसी भी कीमत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वीडियो के आधार पर युवकों को चिह्नित कराया जा रहा है। उन पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- रामपुर: शराब के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे, फंदे से लटक गया पति...मचा कोहराम
Comment List