बरेली कॉलेज: स्नातकोत्तर की मेरिट जारी करनी की तैयारी शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

एक बार संस्थागत और व्यक्तिगत करने वाले छात्र दूसरे पाठ्यक्रम में संस्थागत ले सकेंगे प्रवेश

बरेली, अमृत विचार: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में परास्नातक में प्रवेश के लिए 3 सितंबर तक पंजीकरण हुए। अब महाविद्यालयों को 24 सितंबर तक मेरिट जारी कर प्रवेश लेने हैं। बरेली कॉलेज में भी प्रवेश पंजीकरण बंद हो गए हैं। अब पहली मेरिट जारी करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए प्रवेश नियमावली का भी अध्ययन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - बरेली: डॉक्टरों और साथियों पर महिला सिपाही से छेड़छाड़ और वर्दी फाड़ने की रिपोर्ट

प्रवेश नियमावली के तहत स्नातकोत्तर में जिस छात्र ने स्नातकोत्तर उपाधि पहले से ही संस्थागत या व्यक्तिगत रूप से की है, उस छात्र को संस्थागत छात्र के रूप में अन्य स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की अनुमति होगी। एमएससी सभी विषय और एमए गणित, भूगोल, मनोविज्ञान, संगीत, चित्रकला और गृह विज्ञान में प्रवेश के लिए अतिरिक्त नियम होंगे।

निर्धारित सीटों से अधिक प्रवेश नहीं दिया जाएगा, नहीं तो कॉलेज और प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। छात्र एमएससी और एमए में प्रवेश के लिए उन्हीं विषयों में आवेदन कर सकता है, जिनमें उसने स्नातक अंतिम वर्ष पर एक प्रमुख विषय के रूप में परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

एमएससी भौतिक विज्ञान की काउंसिलिंग 9 को: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित एमएससी भौतिक विज्ञान प्रथम वर्ष में प्रवेश के 9 सितंबर को काउसिलिंग होगी। विभागाध्यक्ष ने बताया कि 1 से 50 रैं क के छात्र सबह 11 बजे और 51 से 89 तक के छात्र दोपहर 2 बजे विभाग में पहुंचे। विश्वविद्यालय में 30 सीटों पर प्रवेश होने हैं और तीन सीटें ईडब्ल्यूएस की हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: कुतुबखाना पुल : दिसंबर की डेडलाइन बनी गले की फांस

संबंधित समाचार