शाह ने जनमाष्टमी पर दिल्ली के इस्कॉन में की पूजा-अर्चना 

शाह ने जनमाष्टमी पर दिल्ली के इस्कॉन में की पूजा-अर्चना 

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनमाष्टमी के मौके पर दक्षिण दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में स्थित इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की। शाह ने बृहस्पतिवार देर रात ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि श्रद्धा और उत्साह से सराबोर जन्माष्टमी का यह महोत्सव हृदय को आनंदित कर भक्ति भाव से परिपूर्ण कर देता है।

उन्होंने कहा, भगवान श्रीकृष्ण सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें। जय श्रीकृष्णा। शाह ने मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए अपनी तस्वीर भी साझा की और जनमाष्टमी के मौके पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस पर जनमाष्टमी मनाई जाती है। 

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2023: कब है गणेश चतुर्थी? बन रहा महायोग, जानें डेट, मुहूर्त व स्थापना विधि