बहराइच : नशे में धुत युवकों ने पिटाई कर छीना मोबाइल
जैतापुर/ बहराइच, अमृत विचार। जैता बाजार निवासी बाइक सवार लोग रात में वापस अपने घर आ रहे थे। तभी नशे में धुत लोगों ने पिटाई कर मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। जबकि घायल का मेडिकल कराया है।
बौंडी थाना क्षेत्र के जैता बाजार निवासी लवकुश पुत्र राम प्रताप, अभिनंदन अवस्थी पुत्र अमरेश अवस्थी बाइक से कैसरगंज की ओर गए थे। दोनों गुरुवार को वापस लौट रहे थे। थाना क्षेत्र के बिसवां गांव के पास बाइक सवार के परिवार के आकर्षित अवस्थी पुत्र अमरेश और सचिन त्रिपाठी पुत्र रमाकांत भी मिल गए। सभी साथ वापस घर जाने लगे। आरोप है कि बिसवां गांव के पास नशे में धुत दो युवकों ने रोका। कहासुनी में जमकर पिटाई की। इसके बाद दबंगों ने लवकुश का मोबाइल छीन लिया। पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस से की।
इसके बाद थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने बताया कि दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है।
ये भी पढ़ें -Ghosi Bypolls Result Live: जीत की राह पर सपा के सुधाकर, 34 हजार के बड़े अंतर से दारा सिंह पीछे ...
