लखीमपुर-खीरी: हिंसक वन्यजीव की पहचान के लिए चार टीमें बनी, ड्रोन कैमरे की ली जा रही मदद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

ड्रोन कैमरे की ली जा रही मदद, दोनों घटनास्थलों पर चार-चार ट्रैप कैमरा लगाए

DEMO IMAGE

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शारदानगर रेंज की जमुनिया बीट के ग्राम सभा खइया के मजरा ढखवा में हिंसक वन्यजीव के हमले में 14 वर्षीय जली की मौत होने के मामले में वन विभाग ने वन्यजीव की पहचान करने के लिए चार टीमें गठित की है, जो संभावित क्षेत्रों में कांबिग करेंगी। साथ ही आबादी, खेत व कच्चे मार्गों पर वन्यजीव के पगमार्क तलाशे जा रहे हैं। 

बताते चलें कि बुधवार की रात को लघुशंका के लिए घर के बाहर निकले थाना फूलबेहड़ के गांव खइया मझरा निवासी 14 वर्षीय जलीश पुत्र इदरीश पर हिंसक वन्यजीव ने पीछे से हमला कर घायल कर दिया था, जिसे जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। इससे पहले एक सितंबर 2023 को थाना शारदानगर के गांव मझरा गौढी के निकट सात वर्षीय रिमझिम पुत्री राजेश कुमार निवासी मुकुंदापुर को भी हिंसक वन्यजीव द्वारा मार दिया गया था।

एक सप्ताह में हिंसक वन्यजीव दो लोगों की हत्या किए जाने से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना है। दक्षिण खीरी प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संजय कुमार विश्वाल ने बताया कि दोनों घटनास्थलों के आसपास वन्यजीव की पहचान के लिए चार-चार ट्रैप कैमरा लगाए गए हैं। ड्रोन कैमरे की मदद से घटनास्थल के आसपास वन्यजीव की उपस्थिति जांची जा रही है। ग्राम खइया में पिंजरा लगाया गया है। मानव और वन्यजीव सुरक्षा को लेकर वन्यजीव को पकड़ने के लिए विशेषज्ञों कह टीम बुलाई गई है। 

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खुले में शौच न जाएं। प्रभावित क्षे़त्र के किसान खेतों में काम करने के लिए समूह में जाएं। नाबालिग को अकेले घूमने न दें। कृषि कार्य के दौरान एक व्यक्ति निरंतर आसपास निगरानी करता रहे। उन्होंने कहा कि खेतों में किसी वन्यजीव के पदचिन्ह दिखाई देने पर तुरंत वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दें।

साथ ही उन्होंने कहा कि घर के आसपास झाड़ी को न रखें। नियमित रूप से सफाई करते रहें। उन्होंने कहा कि खेत में किसी वन्यजीव के दिखाई देने पर उसे चारों ओर से घेरने का प्रयास कदापि न करें, बल्कि उसे निकलने का रास्ता दें। मरे हुए मवेशी के करीब कतई न जाएं और इसकी सूचना वनकर्मी को दें।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: महिला थाने का घूसखोर दरोगा निलंबित, ऑडियो वायरल होने पर कार्रवाई

संबंधित समाचार