यहां भी फिसड्डी: पारस्परिक तबादलों में जोड़े नहीं बना सका विभाग
फिसड्डी सात जिलों में अयोध्या भी, अब 12 से 20 सितम्बर तक का समय
अयोध्या, अमृत विचार। बच्चों की उपस्थिति समेत विभिन्न योजनाओं में पीछे चल रहा बेसिक शिक्षा विभाग अन्तरजनपदीय पारस्परिक तबादलों में भी पीछे रह गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी सूची में सात जिलों में अयोध्या भी शामिल है। यहां अभी तक पारस्परिक तबादलों के तहत शिक्षक - शिक्षिकाओं के पेयर यानि जोड़े नहीं बनाए जा सके हैं। इसे लेकर सचिव की ओर से कड़ा रुख अख्तियार किया गया।
बता दें कि जिले में करीब 55 शिक्षक - शिक्षिकाओं की सूची लम्बित है। अब परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए जोड़ा बनाने की कार्रवाई 12 से 20 सितंबर तक की जाएगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में सात सितंबर को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इससे पहले बीएसए को छह सितंबर तक शिक्षकों के स्थानान्तरण का लाभ लेने या नहीं लेने, वैवाहिक स्थिति, असाध्य गंभीर रोग आदि का विवरण अपलोड करने के निर्देश दिए थे।
अब तक अयोध्या, आजमगढ़, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, लखनऊ, संभल ने कार्रवाई पूरी नहीं की है। बता दें कि अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले के लिए परिषदीय शिक्षकों से 10 से 24 जुलाई तक एनआईसी के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे।बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय का कहना है कि तय तिथि तक सूचना भेज दी जाएगी।
भी पढ़ें - डेंगू : बरेली जिला अस्पताल में एलाइजा किट का संकट, भारी संख्या में पहुंच रहे हैं बुखार के मरीज
