बहराइच: व्यवसाई के घर पर बदमाशों का धावा, गृह स्वामी की पिटाई कर लाखों के जेवरात और नकदी किया पार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के कसेहरी बुजुर्ग गांव निवासी किराना व्यवसाई के घर में शुक्रवार आधी रात को बदमाश पहुंच गए। बदमाशों ने व्यवसाई के बेटे को बंधक बना कर पिटाई शुरू कर दी। परिवार की विनती पर सभी ने पिटाई बंद कर एक लाख से अधिक की नकदी और चार लाख से अधिक मूल्य के जेवरात की डकैती की। रात में पहुंची पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लुटेरे लगभग एक घंटे तक तांडव मचाते रहे।

लूट जैसी बडी घटना पर पर्दा डालकर किस तरह अपराध कम किया जाता है, इसकी बानगी देखनी है तो कैसरगंज कोतवाली में देख सकते हैं। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के हुजुरपुर रोड पर ग्राम कसेहरी खुर्द निवासी मुन्शी लाल अपनी किराने की दुकान बन्द कर खाना खाकर सो गए। रात करीब 12 बजे आधा दर्जन से अधिक लुटेरे घर का मेन गेट फांदकर घर के अन्दर घुस आए। बरामदे में लेटे गृह स्वामी मुन्शी लाल को लाठी डण्डो से जमकर पीटा।

गृह स्वामी मुन्शी लाल और उनके पुत्र मनीष को घर के एक कमरे में बन्द कर दिया। लुटेरों ने करीब एक घण्टे तक घर में जमकर उत्पात मचाया।  घर में रखे पांच महिलाओं के सोने चांदी के लगभग चार लाख रुपये के आभूषण और घर में रखे एक लाख पांच हजार रुपए नकदी को भी लूट कर ले गए। गृह स्वामी ने 112 नम्बर पर सूचना दी। पीड़ित के मुताबिक पांच लाख से अधिक की लूट हुई है। कैसरगंज पुलिस ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चोरी की घटना हुई है। अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी की जा रही है।

पिटाई न करो जो लेना है ले लो
कैसरगंज के कसेहरी बुजुर्ग गांव निवासी मुंशी लाल की रात 12 बजे जब बदमाशों ने पिटाई शुरू की तो महिलाएं रोने लगीं। सभी ने हाथ जोड़कर कहा कि जो लेना है ले लो, लेकिन किसी की पिटाई न करो। जिस पर बदमाशों ने लूट शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें -बहराइच: रिश्वत लेकर लेखपाल करा रहा है खनन, ग्रामीण ने लगाया आरोप

संबंधित समाचार