हल्द्वानी: टीपीनगर में पड़ोसी दुकानदार ने पहले व्यापारी को पीटा और फिर उसे लूट लिया

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पड़ोसी दुकानदार ने कुछ लोगों के साथ मिलकर पहले व्यापारी को पीटा और फिर उसे लूट लिया। साथ ही धमकाया कि अगर उसने इसकी खबर पुलिस को दी तो वह जान से हाथ धो बैठेगा। इस मामले में एसएसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
   

एसएसपी को दी शिकायत में राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र द्वारका प्रसाद ने बताया कि ट्रांसपोर्टनगर में उनका ओल्ड मोटर पाटर्स का काम है। उनके पड़ोस में पप्पू पाल की दुकान है।

आरोप है कि बीती 30 जुलाई को पप्पू ने अपने बेटे व दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ मिलकर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। साथ ही उनके गले में पड़ी सोने की चेन और 44 सौ रुपये लूट लिए।

उन्होंने अपनी राजनीतिक पहुंच बताई और धमकाया कि अगर पुलिस को खबर दी तो वह जान से हाथ धो बैठेगा। राजेंद्र ने सभी आरोपियों से जान का खतरा बताया है। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार